सीवान : शिवसेना ने की सीवान व गोपालगंज संसदीय सीट से उम्मीदवारों की घोषणा
नागेंद्र तिवारी
सीवान में गुरुवार को शहर के माधव नगर स्थित शांति इंस्टिट्यूट टेक्निकल में शिवसेना की एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई. जिसमें प्रदेश महासचिव विनोद श्रीवास्तव और जिला प्रमुख उदय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना पटेल की उपस्थिति में केंद्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर सीवान लोकसभा और गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा की गई.
बता दे कि सीवान संसदीय सीट से अनिल तिवारी और गोपालगंज सुरक्षित सीट से पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान को शिवसेना के आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया. साथ ही हिंदूओंं से यह आह्वान किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशियों की जीत जनता सुनिश्चित करें. क्योंकि भाजपा अपने सिद्धांत से भटक गई है. केंद्र सरकार की गतिविधियों से पूरे देश में निराशा का वातावरण है. प्रेसवार्ता में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 10 जून को किसान महासंघ भारत बंद को शिवसेना अपना पूरा समर्थन देगा उस दिन सड़क पर उतरकर शिवसेना किसान आंदोलन का समर्थन करेगी.
इस अवसर पर अनिल तिवारी, अजय पासवान, विनोद श्रीवास्तव, मुन्ना पटेल, श्रीराम यादव, मुकेश तिवारी व अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.