Abhi Bharat

सीवान : संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल मैरवा की प्रधानाध्यापिका ने एकाउंटेंट पर लगाया गंभीर आरोप, केस दर्ज

प्रवीण मिश्रा

सीवान के मैरवा स्थित चर्चित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के एकाउंटेंट सहित अन्य कर्मियों पर झुठा आरोप लगाकर धमकी देने और डराने का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापिका ने इस संबंध में मैरवा थाने में लिखित आवेदन दिया है.

बता दें मैरवा के लक्ष्मीपुर में स्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल की महिला प्रधानाध्यापिका और कलकत्ता के हाबड़ा की रहने वाली रौशन आरा मुस्तफा ने मैरवा थाने में विद्यालय के एकाउंटेंट सोनू उर्फ अभिनीत पर अपने दोस्तों व सहयोगियों के साथ घर मे घुसकर घर मे नजर बन्द कर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है. रौशन आरा मुस्तफा ने अपने आवेदन में कहा है कि चार माह तक काम करने के बाद उसे पता चला कि विद्यालय के प्रबंधक की गतिविधियां सही नहीं है जिसके बाद उसने इस्तीफा देने की बात कही तब उसके ऊपर रुपये गबन करने झुठा आरोप लगाकर डराय व धमकाया जा रहा है.

बता दें कि संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल सीवान के भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना जी पाण्डेय के छोटे भाई धन्नजय पांडेय का स्कूल है. इस संबंध में धन्नजय पांडेय से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल, पुलिस ने प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

You might also like

Comments are closed.