सीवान : तंबाकू उत्पादों की बिक्री एवं प्लास्टिक के कैरी बैग को लेकर छापेमारी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को जिलापदाधिकारी सुश्री रंजीता के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गुटखा एवं तंबाकू के बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इस अभियान हेतु जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर टीम गठित कर जिले के सभी क्षेत्रों में तंबाकू गुटके की अवैध बिक्री को लेकर छापेमारी की गई. इस दौरान सीओटीपीए प्रावधान के अंतर्गत बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा एवं तंबाकू उत्पादों को कब्जे में लिया गया.
वहीं दुकानदारों से कुल 22 हजार तीन सौ रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई. साथ ही दुकानदारों को गुटका समेत तंबाकू से बने सामग्रियों को नहीं बेचन की चेतावनी दी गई. बता दें कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इस छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसके अतिरिक्त प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री एवं इस्तेमाल को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान नगर निकाय क्षेत्रों में सघन छापेमारी हेतु टीम गठित की गई. जिनके द्वारा 1214 दुकानों से 200 किलो प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त किए गए. वहीं जुर्माने के रूप में कुल दो लाख 88 हजार तीन सौ रुपया वसूला गया.
Comments are closed.