सीवान : सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित, मॉकड्रिल कराकर बच्चों को दी गई भूकंप से सुरक्षा की जानकारी
चमन श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार (सेफ सेटरडे) कार्यक्रम का विधिवत आयोजन हुआ. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में चेतना एवं अंतिम सत्र के दौरान बच्चों को भूकंप से खतरे एवं बचाव के बारे में मॉक ड्रिल के तहत जानकारी देने का निर्देश प्राप्त था.
बीईओ डॉ राजकुमारी के निर्देश में प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में फोकल शिक्षकों द्वारा आपदा से संबंधित जोखिमों की पहचान करने, उनकी समझ विकसित करने एवं उनसे निबटने की जानकारी दी गई. आपदा प्रबंधन, भूकंप के दौरान बचाव एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई. मिडिल स्कूल सिंगही, तितरा, बंथू श्रीराम, नरेन्द्रपुर, संजलपुर, विष्णुपुरा, अपग्रेड मिडल स्कूल बिकउर, बढ़ेया, रेपुरा, तितरा बंगरा, सूर्यपुरा, गड़ार, नंदपाली, प्राइमरी स्कूल चंदौली मकतब, छितनपुर, गोठी कन्या, बैकुंठपुर आदि स्कूलों में सुरक्षित शनिवार के तहत भूकंप से संबंधित विविध जानकारियां दी गई और उनसे मॉक ड्रिल कराया गया.
इस अवसर पर घंटी बजाकर बच्चों को भूकंप के आने की चेतावनी दी गई. घंटी बजते ही सभी छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले झुको, ढको, पकड़ो का अभ्यास किया, फिर फोकल शिक्षकों ने सभी बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से बखूबी समझाया. इस दौरान घायलों को अस्पताल ले जाने के पूर्व चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं यथा रक्तस्राव नियंत्रण तकनीक, प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित स्ट्रेचर को बनाने, कृत्रिम सांस देने, हृदयाघात के तुरंत बाद दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार, हड्डी टूटने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर खरपच्ची लगाने की तकनीक तथा घायलों को ले जाने के कारगर उपाय सुझाए गए. बच्चों ने उत्साह पूर्वक मॉक ड्रिल में भाग लिया. इस शनिवार को विभागीय दिशा-निर्देश में प्रखंडाधीन विविध विद्यालयों का मॉनिटरिंग बीआरपी व सीआरसीसी द्वारा किया गया. इसी क्रम में मिडिल स्कूल सिंगही में मौके पर पहुंचे बीआरपी हृदयानंद सिंह ने भूकंप आने से पूर्व व बाद में बरती जाने वाली सावधानियों के संदर्भ में बच्चों को बारीकियों से अवगत कराया.
मौके पर प्रधानाध्यापक अभय कुमार, शिक्षक योगेंद्र बैठा, सुनील बैठा, मो हेलाल, कुमार आनंद, परमहंस पांडेय, चंद्र प्रकाश गुप्ता, शिव कुमार साह, शिक्षिका रेखा देवी, पूनम राय, पूनम पांडेय, नीलम कुमारी समेत बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे.
Comments are closed.