सीवान : आरएसएस ने मनाया परिवार सम्मेलन, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में हुआ आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा स्थानीय विजयहाता महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण मे परिवार सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमे सामूहिक खेलकूद व भोज भी हुआ.
इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र प्रचारक रामाशीष ने अपने बौद्धिक सम्बोधन में कहा कि सँयुक्त परिवार की परंपरा समाप्त होती जा रही है. हम संयुक्त परिवार से एकल परिवार की ओर बढ़ते जा रहे है. यह एक सशक्त समाज के निर्माण में बाधक है. वहीं संघ द्वारा सामूहिक खेल कूद आयोजन किया गया. जिसमें सभी वर्गों से लोगो ने हिस्सा लिया. तदोपरान्त कार्यक्रम के समापन के समय सामूहिक भोज कराया गया. उक्त सम्मेलन ने बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया.
इस मौके पर जिला संघचालक डॉ विनय सिंह, नगर संघचालक अशोक अग्रवाल, प्रो रविन्द्र नाथ पाठक, डॉ सुनील सिंह, डॉ शंकर सिंह, डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ एसएसपी गुप्ता, डॉ एनके प्रसाद, प्रचारक राजाराम, विभाग सेवा प्रमुख प्रभात रंजन, दया शंकर सोनी, सुनील सिंह, जिला कार्यवाह धर्मेन्द्र कुमार, हरिओम, मनीष, आशीष राज, मनीष वर्मा, उत्तपल पांडेय, संजीत शाही, मनोरंजन सिंह, देवेंद्र गुप्ता, सोनी गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, सुनील कुमार, राजन साह, धीरेन्द्र प्रताप, राघव राय, डॉ राकेश तिवारी, राजेश पाण्डेय, बृजमोहन प्रसाद, दिलीप श्रीवास्तव, शिवनाथ सिंह, बाल्मीकि यादव व विनोद पांडेय सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहें.
Comments are closed.