Abhi Bharat

सीवान : राजद प्रत्याशी हेना शहाब ने किया मतदान, नीतीश कुमार को बताया परिस्थितियों का सीएम

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/uSLvt-6Lrmw

सीवान में रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान अब से कुछ देर पहले राजद प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने अपना मतदान किया है. अपने मतदान केंद्र पर पहुंची हेना शहाब ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पति मो शहाबुद्दीन की बातों को दुहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिस्थितियों के सीएम हैं.

हेना शहाब ने कहा कि डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन हमारे घर में हमारे लिए हस्बैंड हैं वही घर के बाहर पूर्व सांसद हैं. उनके द्वारा सांसद रहते हुए सीवान में जितने भी कार्य हुए हैं उसी पर आरजेडी की सरकार है. उन्होंने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और हम मोहम्मद शहाबुद्दीन के विकास कार्यों को ही ध्यान में रखकर आगे चलेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है और परिस्थितियों के सीएम हैं. यह बात तब साबित हो गई जब उन्होंने पहले राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन किया और उसके बाद गठबंधन तोड़ कर फिर से एनडीए में चले गए जबकि उन्होंने कहा था कि माटी में मिल जाना पसंद करेंगे लेकिन एनडीए में नहीं जाएंगे. इसी एनडीए उनके डीएनए पर भी सवाल खड़ा किया था, लेकिन सब कुछ भुला कर एनडीए में चले गए जो कि साबित करता है कि कुर्सी कुमार है और परिस्थितियों के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर चलते हैं, वे महिलाओं का जरा भी सम्मान नहीं करते.

वहीं हेना शहाब ने कहा कि इस बार चुनाव में विपक्षियों की कोई भी चाल चलन वाली नहीं है. हिंदू-मुस्लिम, जात-पात और धर्म की दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी जाति राजपूत, भूमिहार, कायस्थ, ब्राह्मण सहित सभी जाति और मुस्लिम सभी लोग उनके साथ हैं और चुनाव में उनकी जीत निश्चित है. हेना शहाब के साथ उनके श्वसुर और डॉ मो शहाबुद्दीन के पिता भी मतदान केंद्र पहुंच अपना मतदान किया.

You might also like

Comments are closed.