Abhi Bharat

सीवान : जदयू के सारण प्रमंडलीय सम्मेलन में आरसीपी सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/pVlSjD2dfEA

सीवान में बुधवार को जदयू के सारण प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित हुआ. स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित इस प्रमंडलीय सम्मेलन में राज्य सभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया.

आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य में पहली बार नीतीश सरकार ने तीन कृषि रोडमैप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इस कृषि मैप का उद्देश्य वर्तमान और भविष्य की खेती का आकलन करना है. वहीं बिहार की राजकुमारी देवी समेत 12 किसानों को पहली बार पद्मश्री सम्मान से केंद्र सरकार ने सम्मानित किया है. केंद्र व राज्य सरकार में किसानों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य में कृषि में अपार संभावनाएं हैं. राष्ट्रीय स्तर पर खेती के विकास से पहचान मिलेगी. उन्होंने पक्की जमीन वाले किसानों के खाते में सीधे 6000 रुपये, संयुक्त परिवार की संपत्ति के बंटवारे जमीन बदलयेन के लिए सिर्फ 100 रुपये खर्च करने की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार अब किसानों को भी पेंशन देगी 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रत्येक माह 400 रुपये पेंशन व मनरेगा में निजी जमीन की खेती के लिए शामिल करने का प्रस्ताव है.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने हालात की चर्चा करते हुए कहा कि पहले जो गोली बांटी जाती थी उसे जान जाती थी, जबकि आज स्वास्थ रखने के लिए गोली बाटी जा रही है. भारत की विदेश नीति से देश दुनिया में यहां के रहने वाले का सम्मान बड़ा है.

सम्मेलन में परिवहन मंत्री संतोष निराला, विधायक अमिता सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, नारायण सिंह, पप्पू पांडेय, धूमल सिंह, एमएलसी प्रोफेसर राम बचन राय व खालिद अनवर, प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक व उन्नउस हकीम ने अपनी बात रखी. वहीं हथवा के विधायक रामसेवक सिंह ने लोकसभा चुनाव में बिहार में 17 सत्रह के समझौते की चर्चा करते हुए 2 सीट जदयू को देने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार जाति नहीं जमात की राजनीति करते हैं. लोकसभा चुनाव में चाहे किसी भी दल का प्रत्याशी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे.

मौके पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, सारण के पूर्व विधायक छोटे लाल राय व कृष्ण कुमार उर्फ मंटू, विनोद प्रसाद विकल, जदयू नेता अजय सिंह, सुशीला देवी, चंद्र केतु सिंह, राजेश्वर चौहान, मुर्तजा अली कैसर, प्रोफेसर जयराम यादव, लालबाबू प्रसाद, हामिद खान, विजय प्रसाद वर्मा, सत्येंद्र ठाकुर, मुर्तजा अली पैगाम, कुणाल आनंद, अशरफ अंसारी, सोहन राम, सुनील कुमार, नवीन कुमार सिंह, रंजीत यादव, नंदलाल राम, औरंगजेब माली, सुशील गुप्ता व अभय कुमार उपाध्याय सहित छपरा और गोपालगंज जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.