सीवान : ईद मिलन समारोह में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने की शिरकत

डीके सिंह
सीवान में शनिवार को जिला जदयू उपाध्यक्ष सह परिषद सदस्य सैयद नजमुल हुदा के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का आयोजन उनके लकड़ी नवीगंज स्थित आवास पर किया गया. जिसमें जिसमें चीफ गेस्ट के रुप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा के सांसद आरसीपी सिंह ने शिरकत किया.
वहीं ईद मिलन समारोह में दरौंदा विधानसभा के जदयू विधायक कविता सिंह, महाराजगंज विधानसभा के जदयू विधायक हेम नारायण साह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, जिला जदयू अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू के विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक संजय गांधी, प्रदेश महासचिव अनिल सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बिट्टू सिंह, मोनी सिंह, जदयू बसंतपुर प्रखंड के अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद, जिला जदयू महासचिव लालबाबू प्रसाद, युवा प्रदेश सचिव मतीन अहमद, प्रोफ़ेसर अभय सिंह, निकेश चंद तिवारी, दिनेश चंद्र लाल, नंदलाल राम, विजय सिंह कुशवाहा, विजय प्रसाद वर्मा, विजय ठाकुर व मोहन राजभर आदि के आगमन पर फूल माला अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार देकर जिला जदयू उपाध्यक्ष सैयद नजमुल हुदा द्वारा भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर आरसीपी सिंह, विधायक कविता सिंह, हेनारायण प्रसाद व संजय गांधी समेत जिला एवं प्रखंड के सभी नेताओं ने महापर्व को एकता एवं भाई भाईचारे का पर्व बताते हुए कहा कि देश से लेकर प्रदेश तक अल्पसंख्यकों को समृद्ध और विकसित बनाना है. जदयू पार्टी और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों से निवेश हिंसा भेदभाव मिटाकर समरस समाज कायम की जाए.
Comments are closed.