Abhi Bharat

सीवान : देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पौत्री प्रो तारा सिन्हा ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया प्रथम राष्ट्रपति की उपेक्षा का आरोप

संदीप यति

https://youtu.be/ZRh_tT8H_Fo

देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पौत्री प्रो तारा सिन्हा ने केंद्र और राज्य सरकार पर प्रथम राष्ट्रपति की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया है. सोमवार को जीरादेई स्थित डर राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास पर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा विश्व धरोहर प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमे देशरत्न की पौत्री प्रो तारा सिन्हा और पौत्र अरुणोदय प्रकाश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.

बता दें कि सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में स्थित देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास में सोमवार को सात दिवसीय विश्व धरोहर दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पोती प्रो तारा सिन्हा व पौत्र अरुणोदय प्रकाश ने फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रो तारा सिन्हा ने कहा कि देशरत्न राजेन्द्र बाबू का सरकार के द्वारा अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संविधान सभा का अध्यक्ष रहा, 12 वर्षो तक राष्ट्रपति रहा, फिर भी उनके नाम को बिहार में कोई तरजीह नही है. उन्होंने बहुत दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राजेन्द्र प्रसाद को बिहार में जन्म लेना दुर्भाग्यपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद के समक्ष सभी की जयंती को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया जा चुका है लेकिन उनकी जयंती को आज तक राष्ट्रीय दिवस घोषित नहीं किया गया. वहीं अरुणोदय प्रकाश ने राजेन्द्र बाबू की उपेक्षा के लिये सरकार को कोसा.

गौरतलब है कि प्रदर्शनी में विश्व के सभी धरोहरों का चित्र के माध्यम से दिखाया गया. उसके बाद महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज जीरादेई के छात्रों द्वारा छाया चित्र प्रतियोगिता में भाग लिया गया. वहीं भारतीय पुरातत्व विभाग पटना अंचल के पूर्व अधीक्षक डॉ डीएन सिन्हा ने बताया कि देशरत्न के आवास में विश्व धरोहर दिवस पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम चलेगा तथा क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विविध प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित कर छात्रों व क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया जायेगा.

इस मौके पर भारतीय पुरातत्व विभाग के उप अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ प्रसन्न दीक्षित, सहायक पुरातत्वविद क्रमशः अनुराग, प्रकाश कुमार, प्रारूपक नौशाद आलम संरक्षण सहायक विक्रम झा, एमटीएस शंभु कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, शिक्षक अनुरुद्ध पांडेय, हरिकांत सिंह सुधीर शर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.