Abhi Bharat

सीवान : होली में डीजे बजाने पर बवाल, पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दर्जनों गिरफ्तार

नागेन्द्र तिवारी

https://youtu.be/N2ZuK3WyLx4

सीवान में एकबार फिर पुलिस की बर्बरता देखने को मिली, जहां होली के दिन डीजे बजाने पर पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. घटना महादेवा ओपी इलाके के बिंदुसार गांव की है.

बताया जाता है कि गुरुवार को होली के दौरान गांव में युवक डीजे साउंड पर गाना बजाकर गांव में जोगीरा करते घूम रहे थे. वहीं विधि व्यवस्था में पेट्रोलिंग पर निकले एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के वाहन पर डीजे बजाने से लोगो को मना किया. होली की मस्ती में डूबे युवकों ने डीजे बजाना बन्द नहीं किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. जिसके बाद कुछ दूर भाग कर युवकों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. जिससे नाराज पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज करते हुए युवकों के साथ ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान पुलिस ने कई चक्र हवाई फायरिंग भी की. वहीं दौड़ भाग में पुलिस के टेवन जवान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाद में घटना को सूचना मिलने के बाद निवर्तमान भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव बिंदुसार गांव पहुंचे और ग्रामीणों से सारी बात जानी. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के कुछ युवक गांव में डीजे बजाकर होली खेल रहे थे, वे शहर में तो नहीं गए थे फिर पुलिस को क्या आपत्ति थी जो गांव में आकर इतना उपद्रव मचाया. सांसद ने सबको सांत्वना देकर गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को मुक्त कराने का आश्वासन दिया. फिलहाल, पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. वहीं पुलिस ने हवाई फायरिंग से इनकार किया है. पुलिस की माने तो एक युवक के एएसपी से भिड़ जाने के बाद पुलिस ने क्विक एक्शन लिया.

You might also like

Comments are closed.