Abhi Bharat

सीवान : अरबों की लागत से बनी नवनिर्मित महाराजगंज-मशरख रेल लाइन परिचालन के समय सारणी से लोगों में नाराजगी

शाहिल कुमार

https://youtu.be/Tv_8dh5Vtxo

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में नवनिर्मित महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर ट्रेनो के परिचालन से जनता में जो उम्मीद की किरण दिखी, उस उम्मीद पर लोगों पानी फिरता दिख रहा है. ट्रेन परिचालन से जहाँ लोगों को बेहतर सुविधा की उपेक्षा थी वो सुविधा और ही बदहाल हो गया है. इसके समय सारणी को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.

बता दें कि महराजगंज-मशरख रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के समय सारणी में परिवर्तन को लेकर लोगो द्वारा मांग किये जाने पर कई बार रेलवे व यहाँ के जनप्रतिनिधियों के द्वारा समय सारणी में बदलाव के आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक ट्रेन परिचालन के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं हो पाया. जिससे महाराजगंज की जनता में खासी नाराजगी है.

वर्षो से लंबित रेलखंड के परिचालन से यहाँ की जनता को ट्रेनों से लम्बे सफर को सपना तो दुर की बात जो पहले से मिल रहे सुविधा भी मिलनी बंद हो गयी है. जहाँ लोगों को पहले दरौंदा-महाराजगंज ट्रेन परिचालन से दरौंदा, सीवान व छपरा जाने के लिए आसान था, वहीं अब दैनिक यात्रा कर रहे विद्यार्थियों को पढाई तथा लोगों को रोजगार इलाज कोट कचहरी व अन्य कार्यों के लिए जा रहे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अन्य सुविधा से यात्रा करने पर विवश होना पड़ रहा है.

वहीं कई अरबों की लागत से बनी महाराजगंज-मशरख नई रेल लाइन परियोजना को चालू करने में रेलवे के द्वारा काफी राजस्व लगाया गया. जिससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होना चाहिए. लेकिन इस रेल परिचालन से रेलवे को राजस्व की प्राप्ति के बजाए काफी ही क्षति हो रही है.

You might also like

Comments are closed.