सीवान : मनचले के आतंक के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, गिरफ़्तारी की मांग को लेकर किया रोड जाम
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के मजहरुल हक़ नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा-उसरी-बुजुर्ग में रविवार को लोगों ने एक मनचले के खिलाफ सड़क पर उतर रोड जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोग आरोपी युवक की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगो द्वारा बाजार की दुकाने बंद करा दे गयी.
बता दें कि प्रदर्शनकारी लोगों ने उसरी-आंदर मुख्य सड़क को जाम करते हुये आगजनी के साथ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि मजहरुल हक़ नगर थानाध्यक्ष अतुल राज के द्वारा त्वरित करवाई करते हुये घटना स्थल पर पहुँच मनचले के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा, बच्चों की परीक्षा का हवाला देकर समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम हटा लिया गया, दुकाने खुलने लगी और यातायात बहाल हो गया.
ग्रामीणों की माने तो मजहरुल हक़ नगर थाना क्षेत्र के उसरी-बुजुर्ग निवासी गेना कुर्मी का 28 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार पुरे गांव में उत्पात मचाता है और गांव की लड़कियों को सरेराह छेड़ता रहता है और विरोध करने पर मारपीट व गुंडई पर उतारू हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सनोज पर गांव के ही एक धनाढ्य की क्षत्र-छाया है. जो सनोज के कुकर्मो पर अपने प्रभाव से पर्दा डालता आ रहा है. जिससे गांव में उसकी गुंडई बढ़ती जा रही है. एक वर्ष पूर्व सनोज द्वारा थाना क्षेत्र के उसरी में स्थित पप्पू मोबाइल नाम की दुकान से रंगदारी और हवाई फायरिंग मामले में क्रुद्ध व्यवसायियो द्वारा उसकी बाइक फूंकी गई थी. जिसमे वो जेल भी गया था.
Comments are closed.