सीवान : महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में दिव्यांग शिविर का आयोजन, दिव्यांगजनो को प्रमाण पत्र वितरित
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें अर्थो चिकित्सक सुमित कुमार व प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगों को जाँच कर प्रमाण पत्र दिया गया.
बता दें कि दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ 500 की आथिर्क सहायता भी दी गयी. इस शिविर के पहले गत 3 जनवरी को भी शिविर का आयोजन किया गया था. परंतु शिविर के आयोजन को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार नही किया गया था. जिससे शिविर पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाया था. जिसके बाद आम ग्रामीणों के माँग को देखते हुए जिला पार्षद चंद्रीका राम ने जिला परिषद् के बैठक में इस मामले को गंभीरता उठाया था और तब सीएस ने मामले की गंभीरता से देखते हुए पुनः एक बार अनुमंडलीय अस्पताल में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ. जहाँ दिव्यांग शिविर में कई सौ दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने पहुँचे.
जिला परिषद चंद्रीका राम ने बताया कि इस तरह का शिविर 3 जनवरी को लगया गया था. लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव के कारण बहुत से लोग वंचित हो गए थे. जिला परिषद् के बैठक में मामले को उठाने के बाद मामले को गंभीरता से लेकर इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया. वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आयोजन का प्रचार प्रसार पर ध्यान नही देने की बात कहते हुए बताया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिल सके जिसको लेकर अपने स्तर से प्रचार प्रसार किये.
Comments are closed.