सीवान : संस्मरण दिवस पर पुलिस लाइन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, एसपी नवीन चंद्र झा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/pzWEaQLLFs0
सीवान में रविवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में पिछले वर्ष अपनी ड्यूटी के दौरान कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं पुलिस कर्मियों के बच्चों के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसपी नवीन चंद्र झा ने किया.
आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सभी पुलिस कर्मियों के बच्चे-बच्चियों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. वहीं बेहतर चित्रकारी के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया और उन्हें कप व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताता कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को संस्मरण दिवस मनाया जाता है, जिसमे परेड कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों को इनकरेज करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. साथ हीं उन्होंने कहा कि शाहिद पुलिसकर्मियों की याद में वृक्षारोपण भी किया जाएगा. मौके पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहें.
Comments are closed.