Abhi Bharat

सीवान : नवरात्रि के अवसर पर नटपा द्वारा गरबा और डांडिया नृत्य का हुआ आयोजन

एन के भोलू

https://youtu.be/6_SlV9f4wDo

सीवान में नवरात्रि की धूम मची हुई है. शहर भर में जहां जगह-जगह बने पंडालों में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. वहीं जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) द्वारा बुधवार को गरबा उत्सव मनाया गया जिसमें संस्थान की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया.

इस मौके पर नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) की निदेशक और कोरियोग्राफर श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि नवरात्रि में गुजरात सहित देश भर में गरबा और डांडिया खेला जाता है लेकिन सीवान जिले में इस तरह का कोई आयोजन नहीं होता है. जबकि नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं की गरबा और डांडिया खेलने की काफी इच्छा थी. इसलिए हमने इसबार संस्थान की नृत्यांगनाओं को डांडिया का प्रशिक्षण दिया और नवरात्रि पर अष्टमी के दिन गरबा उत्सव डांडिया डांस का आयोजन किया गया.

गौरतलब है कि संस्था की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं पल्लवी प्रिया, जूही कुमारी, नैंसी कुमारी, खुशबू कुमारी, नमिता गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शिखा मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, सुरभि सिंह, करुणा मिश्रा, राशि जयसवाल, खुशी कुमारी, गुलाल तिवारी, संस्कृति मिश्रा, सृष्टी कुमारी, आराध्या कुमारी व परिधि कुमारी ने संस्थान की निदेशक श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में विभिन्न गीतों की धुनों पर गरबा और डांडिया नृत्य किया. जिसे देखने के लिए आये अभिभावकों और दर्शकों ने खूब सराहा. श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी नटपा द्वारा डांडिया और गरबा का आयोजन किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.