सीवान : महाराजगंज थाना में नए थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया ने किया पदभार ग्रहण
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज थाने के थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के निलंबन के बाद रिक्त हुए थानाध्यक्ष के पद पर शुक्रवार को नये थानाध्यक्ष के रूप में निरंजन कुमार चौरसिया ने पदभार ग्रहण किया.
बताते चलें कि निरंजन कुमार चौरसिया नये थानाध्यक्ष पद ग्रहण करने से पहले मुजफ्फरपुर डीजी कंट्रोल में पदस्थापित थे. नये थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण के बाद थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की. उसके बाद थाने का जायजा लिया। साथ ही नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया.
नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था के साथ क्षेत्र की जनता के साथ हम हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के कारोबार में जुड़े लोगों को हिदायत देते हुए कड़े शब्दों में कहाँ की जो लोग भी इस धंधे से जुड़े हैं या तो वे इस धंधे को छोड़ दे, अन्यथा वैसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहे गीतथा पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि थाना मुख्यालय क्षेत्र में अपराध को नियंत्रण करना मेरा पहली प्राथमिकता होगी.
गौरतलब है कि महाराजगंज थाना मुख्यालय में शराब कारोबारियों के साथ साठ-गाँठ को लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने तत्कालीन थानध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया था. थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद कुछ दिनों से थानाध्यक्ष के पद रिक्त पड़ा हुआ था.
Comments are closed.