सीवान : जीरादेई और दरौली में वज्रपात, दो लड़कियां समेत नौ लोग घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को आसमान का कहर देखने को मिला. जहां दो अलग अलग जगहों पर तेज बारिश और हवा के बीच आसमान से बिजली गिरी और 2 लड़कियों समेत 9 लोग घायल हो गए. घटना दरौली और जीरादेई थाना क्षेत्रों में घटी.
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर में तेज बारिश के बीच आकाश से वज्रपात हुआ. जिसमें जीरादेई के सिसहनी गांव में रामबालक चौरसिया के घर पर बिजली गिरी. घर में उस समय रामबालक चौरसिया की पुत्री पूनम कुमारी अपनी सहेली निशा कुमारी के साथ बैठी थी. बिजली गिरने से जहां उनका कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दोनों लड़कियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
उधर, दरौली थाना क्षेत्र के सरहरा गांव में भी वज्रपात हुआ. जहां सरहरा मैदान में क्रिकेट खेल रहे सात बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सूरज साहनी, बबलू सैनी, सनी कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार व साहित्य कुमार बताए जाते हैं. फिलहाल, सभी घायलों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
Comments are closed.