Abhi Bharat

सीवान : पुलिस ने हथियार व लूट के सामानों के साथ नौ अपराधियों को किया गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

 

सीवान में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे महराजगंज से पांच व सीवान के नगर थाना क्षेत्र के चार अपराधी है.

रविवार की एसपी पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि दरौंदा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र लूटने के मामले में दर्ज कांड संख्या 16 /18 के मुख्य अभियुक्त नन्हे सिंह को उसके घर करसौत से महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में महाराजगंज व दरौंदा पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा. साथ ही उसकी निशानदेही पर करसौत निवासी आनंद महतो, जीबी नगर थाना के उसरी निवासी बबलू अंसारी, सराय ओपी थाना के उखई निवासी नीतीश कुमार और जीबी नगर थाना के दिनपटी निवासी प्रदीप कुमार को लूट के 3300 रुपये,  20 मोबाइल, एक चाकू और तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

वहीं दूसरी कामयाबी सीवान नगर थाना के सहायक सराय ओपी क्षेत्र में मिली. जब टाउन इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सराय ओपी थानाध्यक्ष राकेश शर्मा व महादेवा ओपी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के एसकेजी चीनी मिल के दक्षिण अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों में मिसकार टोली निवासी नजीर मियां का पुत्र आफताब मियां, लालबाबू मैया का पुत्र सलमान उर्फ लंगड़ा, असगर अली का पुत्र सोनू मिया उर्फ लुलहा और सलामुद्दीन शेख के पुत्र इमाम हसन बताये जा रहे हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक मोबाइल और दो चाकू बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी नौ अपराधी लूट, छिनैती, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामलों में वांछित थे. वहीं एसपी ने कहा कि अन्य कांडो को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.