सीवान : चलती बाइक पर नीलगाय ने लगाई छलांग, बाइक चालक की मौत पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर
शाहिल कुमार
सीवान में रविवार को चलती बाइक पर नीलगाय के कूद जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सीवान के माहपुर गांव के पास घटी. मृत्तक की पहचान दरौंदा प्रखंड के पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन के पुत्र आबिद के रूप में हुई.
वहीं उसकी मौत का समाचार मिलते ही उसके पैतृक गांव दारौंदा के फतेहपुर में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि आबिद बाइक से सिवान जा रहा था. रास्ते में माहपुर के समीप नीलगाय की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उसके साथ उसका दोस्त महाराजगंज के पुरानी बाजार निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र प्रिंस गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.
आबिद के मौत का समाचार पाते ही परिजन स्तब्ध रह गए. महाराजगंज शहर के काजी बाजार स्थित अपने रेडीमेड कपड़े की दुकान से वह अपने दोस्त प्रिंस के साथ रविवार को लगभग 10 बजे सिवान के लिए निकला था. आबिद का शव पहुँचते ही उसके घर में कोहराम मच गया. आबिद की माँ और बाप का रो रोकर बुरा हाल है. जवान बेटे के खोने का गम उनके चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है. गांव के भी लोग इस घटना से काफी आहत है. मृतक अपने भाई बहनों में पांचवाँ पुत्र था. इधर शहर के पुरानी बाजार निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र प्रिंस के सड़क दुर्घटना का समाचार मिलते ही लोगों की भीड़ उसके घर पर जुटने लगी.
Comments are closed.