सीवान : व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घटान जिला जज ओम प्रकाश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घटनोपरांत मामलों के निष्पादन हेतु बने कुल 5 न्यायिक बेंचो में वादकारियों के मामलों की सुनवाई शुरू हुई. जिसमें बेंच नं 1 में परिवार न्यायालय, दावा वाद मोटर दुर्घटना तथा दीवानी, फौजदारी के अपील मामलो तथा बेंच नं 2 में दीवानी, प्रिलिटिगेशन तथा स्टेट बैंक के मामलों, बेंच नं 3 में फौजदारी मामलों इलेक्ट्रिसिटी बिल, म्युनिसिपल मामलों और पीएनबी के लोन से सम्बंधित मामले, बेंच नं 4 में ग्रामीण बैंक के लोन, कैनरा बैंक के लोन, यूनियन बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के लोन मामलों तथा बेंच नं 5 में टेलीफोन के मामले एवं सेंट्रल बैंक इंडिया के लोन से सम्बंधित मामलों की सुनवाई की गई.
इस लोक अदालत में एएसपी कुमार मिश्रा, एडीजे 5 रणवीरसिंह, डीएलएसए के सचिव सह सबजज 1 एसके त्रिपाठी, सबजज 4 एके श्रीवास्तव, सबजज 5 एस के श्रीवास्तव, सबजज 11एन पाल सिंह एवं अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, कामेश्वर तिवारी, घनशयाम तिवारी, अनिल सिंह एवं डॉ विजय कुमार पांडेय सहित लोक अदालत के कर्मी दीपक मिश्रा, सुनीति, मनीष कुमार सिंह, बलवंत कुमार, प्रभात कुमार आदि शामिल थे.
Comments are closed.