Abhi Bharat

सीवान : या हसन, या हुसैन, या अली के नारे के साथ निकला मोहर्रम का ताजिया जुलूस

राहुल कुमार सोनी

सीवान में शुक्रवार को हुसैन की शहादत की याद में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में गम और मातमी माहौल में मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया. कई जगह मुसलमान भाइयों ने जंजीरी मातम भी मनाया. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिस के जवान तैनात रहें. वहीं विभिन्न प्रकार के बनाए के ताजिए लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे.

ताजिया जुलूस में मुसलमान भाइयों के साथ हिंदुओं ने भी कंधे से कंधा मिलाकर जुलूस को कर्बला तक पहुंचाने में सहयोग किया. जिला मुख्यालय समेत सभी ग्रामीण इलाकों में ताजिया जुलूस निर्धारित समय के अनुसार निकाला गया. शहर के कागजी मोहल्ला, नवलपुर, मकदुम सराय, श्रीनगर, बड़ी मस्जिद, पकड़ी मोड़, खुरमाबाद और सलेमपुर महादेवा में ताजियादारो नेे जुलूस निकाला.

इस दौरान बड़ी मस्जिद और शांति वट वृृक्ष केे पास पुलिस व प्रशासन की चौकसी रही. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत का मातम अखाड़ा जुलूस के रूप में इमाम हुसैन को मानने वालों ने मातम करते हुए अखाड़े में प्राचीन युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन किया और या हसन या हुसैन या अली के नारे लगाए.

You might also like

Comments are closed.