सीवान : मो मुस्लिम बने परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बड़हरिया प्रखंड सचिव

चमन श्रीवास्तव
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, जिला इकाई सीवान के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण पट्टी (चौकी हसन) के प्रखंड शिक्षक मो मुस्लिम को बड़हरिया प्रखंड का कार्यकारी सचिव मनोनित किया गया. संगठन की चट्टानी एकता एवं जीवंतता के लिए प्रखंड कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करने का निर्देश दिया गया है.
इस दौरान संगठन के संवैधानिक नियमों के तहत मो मुस्लिम अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. नव मनोनीत सचिव ने बताया कि संघ का उत्थान व शिक्षक हित से जुड़े ज्वलंत समस्याओं का त्वरित निष्पादन ही उनकी प्राथमिकता होगी.
सचिव मनोनीत होने के उपरांत संघ के जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी, राजीव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, राजेश यादव, केशव राम, विजय कुमार पाल, राजन कुमार भारती, पुष्पेंद्र कुमार राम, लाल बहादुर यादव, कलामुद्दीन अहमद, विकेश चौधरी, डॉ खुर्शीद आलम, गोविन्द रजक, आशा देवी व गगनदेव सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने मो मुस्लिम को बधाई दी.
Comments are closed.