Abhi Bharat

गोपालगंज : संविधान दिवस पर जागरूकता रैली व सेमिनार आयोजित

राजेश कुमार

गोपालगंज में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर जिला व्यवहार न्यायालय के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा सेमिनार का आयोजन किया गया.

बता दें कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष में हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसका उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों जिसे देश ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था को प्रसारित करना मुख्य उद्देश्य है. आज इसी के अवसर पर जिला के विधिक सेवा के अधिकारी गण एवं न्यायाधीश तथा अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर आज सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें सभी लोग एवं विधिक सेवा के अधिकारी द्वारा संविधान के उद्देशिका को पढ़ा गया तथा अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की शपथ ली गई.

इस अवसर पर न्यायधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि आज हम सभी विधि सेवा से जुड़े सभी अधिकारी एवं अधिवक्ता न्यायधीश ने इस सेमिनार के तहत संविधान की उद्देशिका को पढे हैं तथा मूल कर्तव्य पर भी चर्चा कर इसके प्रति समर्पित होने की शपथ ली गई है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किया गया है.

You might also like

Comments are closed.