सीवान : महाराजगंज के सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला को लेकर बैठक, 29-30 अगस्त को लगेगा मेला
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा का मेला आगामी 29 व 30 अगस्त को मनाया जाएगा. इस ऐतिहासिक मेला को लेकर शहर के मौनिया बाबा समाधि स्थल पर बुधवार को मेला प्रबंध समिति के सदस्यों व अनुमंडल के आला अधिकारी संग बैठक हुई. जिसमें मेला को सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की.
बता दें कि मौनिया बाबा के ऐतिहासिक व सुप्रसिद्ध मेला को लेकर प्रशासनिक व मेला प्रबंध समिति का यह दुसरी बैठक संपन्न हुयी. बैठक के दौरान हर साल की भांति मेला प्रबंध समिति के सदस्यों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रक्त रंजित रहित मेला मनाने को लेकर मौनिया बाबा समाधि स्थल पर संकल्प लिया गया. मेला को लेकर विचार विमर्श संबंधित बैठक में एसडीओ मंजीत कुमार ने मेला प्रबंध समिति के सदस्यों व आखड़ा आयोजन समिति के लाइसेंसधारियो से मेला के दौरान आखड़ा में ऑर्केस्ट्रा व अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कहीं गई. उन्होंने पिछले साल मेला के सफल आयोजन पर मेला प्रबंध समिति के सदस्यों,ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आखड़ाधारियों व शहर के गणमान्य लोगों का रक्त रंजित मेला को सफल तरीके से संपन्न कराने में लोगों का आभार भी व्यक्त किया.
बैठक मे मेला के दौरान शहर में साफ सफाई टुटे पड़े सड़क, बिजली, शौचालय व पेयजल सहित चिकित्सकों की कैम्प व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर मेला प्रबंध समिति के सदस्यों संग विचार विमर्श हुआ. जिसमें शहर की साफ सफाई, पेयजल व शौचालय सहित अन्य कार्यो के लिए नगर पंचायत को जिम्मेदारी दी गई. शहर के टुटे पड़े मुख्य सड़क की मरम्मती कार्य का जिम्मा जिला परिषद को दी गई. मेला के दौरान अप्रिय घटना को लेकर शहर में चिकित्सकों का कैप लगाने व पीएचसी में एंबुलेंस की उपलब्धता संबंधित मसलों की जिम्मेदारी पीएचसी हेल्थ मैनेजर महताब आलम को दी गई. जुलूस व मेला के दौरान बिजली को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी विधुत विभाग के जेई निरज कुमार को दी गई तथा बिजली विभाग के कार्यो में सफलता व तत्परता को लेकर मेला प्रबंध समिति के अनुरोध पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा निरज कुमार को मेला में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि उत्तर बिहार के ऐतिहासिक मेलों में एक मौनिया बाबा का मेला जो उत्तर बिहार के लगने वाले मेलों में सुर्खियों में रहता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटती है. मेले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से दो दर्जन से भी अधिक में आखड़ा ढोल नगारो व हाथी घोड़ा व ऊटो से सुसज्जित हजारों की संख्या में लोग अपने अपने परस्पर हथियारों से लैस होकर अपने करतबो को दिखाते हुए मौनिया बाबा मेला मेला में सम्मिलित होते हैं जो अपने आप में विख्यात है.
बैठक में एसडीपीओ हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रविण कुमार, नपं ईओ अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ रविंद्र राम, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया, जेई निरज कुमार, प्रबंध समिति के सचिव ई अशोक कुमार, पूर्व प्रमुख इम्तेयाज अहमद बृजकिशोर जायसवाल, शक्तिशरण प्रसाद, सुबोध सिंह, अभय सिंह, नागमणी सिंह, हरिशंकर आशिष, अधिवक्ता संघ सचिव दिनेश कुमार सिंह, अधिवक्ता अनिल सिंह, मोहम्मद रिजवानउल्लाह उर्फ टुन्ना, संजय सिंह राजपूत, संतोष कुमार, संजीव कुमार सिंह छोटे, तिरपुरारी शरण सिंह, वार्ड पार्षद उमाशंकर सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा जी, लालाबाबू प्रसाद, स्वतंत्रता सेनानी परशुराम सिंह, कामख्या नारायन सिंह, गुडु सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.