सीवान : जालसाजी कर विदेश भेजे जाने पर लोगों ने एजेंट की कर डाली पिटाई, एजेंट सहित तीन गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के मैरवा में शनिवार की शाम लोगों ने एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. घटना मैरवा के गुठनी मोड़ की है. लोगों का आरोप था कि युवक ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी की है. वहीं घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के साथ कथित आरोपी एजेंट को हिरासत में ले लिया.
बताया जाता है कि जीरादेई के चनउर गांव के छह लोगों को यूपी के बलिया निवासी एजेंट उदय सिंह ने दस दिन पहले मलेशिया भेजा था. मलेशिया गये युवकों ने परिजनों को बताया कि गलत ट्रेड की जानकारी देकर उन्हें फंसाया गया है. इसके बाद परिजनों ने एजेंट को मैरवा बुलाया. एजेंट के गुठनी मोड़ पर आने के बाद नाराज लोगों ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान विवाद बढ़ाता गया और नाराज लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
वहीं मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंट की पिटाई कर रहे परवेज और जुबैर खान को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद थाना पहुंचे एजेंट ने जुबैर और परवेज के साथ आये लोगों द्वारा उसकी स्कॉर्पियो और सोने की चेन व चार मोबाइल छिन लेने का आरोप लगाया. हालाकि दोनों लोग इस बात से इनकार किया. फिलहाल पुलिस तीनो को हिरासत में रख मामले छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.