सीवान : प्रसव पीड़िता को नहीं मिला एम्बुलेंस, ठेले पर लादकर कर पीएचसी लायें परिजन
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाली शर्मनाक घटना घटी. जहां प्रसव से पीड़ित एक महिला को स्थानीय पीएचसी द्वारा एक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. नतीज़तन, प्रसव पीड़िता को परिजन ठेले पर लिटा कर पीएचसी ले गए.
बता दें कि महाराजगंज बैंक चौक पर किराये पर रह रही औरंगाबाद निवासी आशा कुमारी रविवार को प्रसव पीड़ा से पीड़ित हो गयी. उनके पति जयशंकर पासवान ने महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आकर अपनी पत्नी की प्रसव पीड़ा की बात बताते हुए एम्बुलेन्स की मांग किया तो अस्पताल कर्मी ने कहा कि तुम लोगों को एम्बुलेन्स नहीं मिलेगा. सब मेला के लिए सुरक्षित हैं. परिजनो ने काफी गिड़गिड़ाया फिर भी कर्मी एम्बुलेन्स देने से मना कर दिया.
उसके बाद परिजन किसी तरह ढेला पर प्रसव पीड़िता को महाराजगंज प्राथमिकी केंद्र पर लाये. जहां डाक्टर राजेश कुमार ने जांच कर इलाज शुरु किया.
Comments are closed.