Abhi Bharat

सीवान : गुजरात में काम कर रहे मजदूरों के परिजनों ने प्रशासन से उनकी वापसी की लगाई गुहार

शाहिल कुमार

बिहार से गुजरात गए बिहारी मजदुरो पर हो रहे हमले से सीवान जिला से गए लोगों के परिजनों मे किसी अनहोनी का भय बना हुआ है. गुजरात के हिम्मतनगर जिले में बीते कुछ दिन पहले एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटना के बाद बिहार के सीवान जिला के महाराजगंज से गए रोजी रोटी के तलाश मे मजदूरों पर गुजरातीयों द्वारा हमला कर मार पीट के डर से वहाँ मजदुरी के लिए गए मजदुर किसी तरह जान बचा कर कहीं कहीं छिपे हुए है तथा घर वापसी की राह में है.

महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के टेघडा गौर कसदेवरा तथा अन्य कई गाँव के कई युवक गुजरात छोड़ किसी तरह जान बचा कर सकुशल घर पहँचते ही परिजनों ने राहत की साँस ली तथा कई युवक अभी वही फंसे हुए भी हैं. जिसको लेकर उनके परिजन बेहाल है. वहीं गौर गाँव पहुँचे ही युवकों से गाँव के अन्य लोगों के परिजनो व गाँव वालो ने गुजरात रह रहे वहाँ लोगों की स्थित की जानकारी ली. गौर गाँव घर पहुँचे युवक निल मेटल कम्पनी मे काम करते थे गांव के टुनटुन बैठा मुकेश बैठा चंदन साह राजकुमार बैठा लोगों ने बताया की कम्पनी ने कैम्पस मे रहने की व्यवस्था की थी पर उसमें भी हमलवार हमला कर दे थे. वहाँ जो कोई भी जहाँ दिखाई देता था वहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा पिटाई की जाती थी तथा गुजरात छोड़ अपने घर चले जाने की धमकियाँ मिलती थी. जिसको लेकर फंसे लोग किसी तरह जान जोखिम मे डाल घर वापसी कर रहें हैं.

वहीं टेघडा गाँव के लोगों को जैसे ही गुजरात हिंसा की जानकारी हुई तो गुजरात मे रह रहे लोगो के परिजन भी बेहाल हो गए तथा फंसे सदस्यों के चिंतित परिजनों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया सह राजद के जिला मजदुर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा राजाराम यादव की दी पीड़ितों का कहना था कि हम सभी के लोग घर के पोषण पालन के लिए प्रवासी राज्य मे रोजी रोटी के लिए गए जिनके सहारे घर के बच्चे का पालन पोषण होता है. पीड़ित लोगों ने गुजरात मे हो रहें हिंसक घटनाओं से पुरा परिवार को किसी अनहोनी का डर सता रहा है जिसके डर से गुजरात रह रहे लोग को घर आने की माँग किसी तरह प्रशासन व मुखिया से कर रहें थे.

फंसे युवकों मे गाँव सोनु माँझी, मोनु माँझी, विशाल माँझी, धनु माझी, चंद्रमा माझी, आदी लोग हैं. वहीं मुखिया राजाराम यादव ने गुजरात के अन्य जिलों मे फंसे युवकों को सकुशल घर वापसी की माँग जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से मांग की.

You might also like

Comments are closed.