सीवान : महाराजगंज नगर पंचायत ने राष्ट्रपिता की जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयन्ती के अवसर नगर पंचायत के द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता रैली की शुभारम्भ स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने नगर पंचायत कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर की.
स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि गांधी जी के सपनों को करें सकार अपना महाराजगंज हो स्वच्छ एवं स्वस्थ. स्वच्छता रैली के तहत विधायक हेमनारायण साह नगर कार्यपालक शिवकुमार ठाकुर और नगर पंचायत अध्यक्षता राजकुमारी देवी के नेतृत्व में शहर के सभी 14 वार्डो में झाडू लगाया गया और कचरा का उठाव किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत खरीदे गये नये ठेला का लोकार्पण किया गया. रैली में स्वच्छ महाराजगंज स्वस्थ महाराजगंज का नारा भी लगा. वहीं विधायक ने लोगों से अपील की स्वस्थ रहने की और कचरा यंत्रतंत्र नहीं फेकने की. स्वच्छता रैली समापन होने के बाद नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुकड़ नाटक में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गयी.
इस अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश साह वार्ड पार्षद बेबी देवी, रंजू देवी, मंजू देवी, उमाशंकर सिंह, ईश्वर पाण्डेय, अंकज कुमार, सोहन चौधरी, सेराज आलम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नन्दकिशोर साह थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा, ई अशोक गुप्ता, वार्ड पार्षद पति पवन कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, मो मुस्लिम, सत्ययेद्र यादव, मनु सिंह, प्रजापती कुमार, अंशु सिंह, धर्मनाथ, मुन्ना बाबा, गनेश पेन्टर व गुड्डू कुमार आदि शामिल थे.
Comments are closed.