Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज नपं चुनाव में मंजू देवी के सर चढ़ा अध्यक्ष का ताज, उमाशंकर सिंह बने उपाध्यक्ष

शाहिल कुमार

https://youtu.be/oglh526-wD0

सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी छीन जाने के बाद अगले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के ताजपोशी के लिए 51 दिनों से से चल रहें उठापटक पर मंगलवार को पूर्ण विराम लग गया. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में हुए नपं चुनाव में पूर्व नपं अध्यक्ष राजकुमारी देवी को परास्त कर मंजू देवी ने नपं अध्यक्ष पद पर आखिरकार अपना कब्जा जमा लिया तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर सिंह नव निर्वाचित हुए.

विपक्षी खेमा में नपं के दोनों पदों पर नवनिर्वाचित होते ही पक्ष पुर्ण रूप से धरसाही हो गया. नपं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू देवी व उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रवीण कुमार ने उनके निर्वाचन की घोषण कर प्रमाण पत्र को सौपा.

बताते चलें कि नपं के चुनाव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने पुरा तरह से अलर्ट था. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जहां अनुमंडल कार्यालय के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी तथा शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल के आलवा जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से निर्धारित समय पर दोनों गुटों के वार्ड पार्षद अपने अपने गुटों में नेतृत्व कर रहें मुख्य पार्षदों संग अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रवेश किए. पार्षदों के प्रवेश से पूर्व मतदान केंद्र के बैरिकेडिग पर ही उनके प्रमाण पत्रों की जाँच के बाद वार्ड पार्षदों को अंदर जाने की अनुमति दी गई. मतदान में कोई खलन ना हो इसको लेकर वार्ड पार्षद को अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था.

अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में 12 बजे नपं चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रवीण कुमार के समक्ष दोनों पक्षों की तरफ से अध्यक्ष और फिर उपाध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वार्ड पाँच की पार्षद व पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी देवी तो वहीं विपक्षी खेमे से नेतृत्व कर रहीं वार्ड तेरह की वार्ड पार्षद मंजू देवी ने पर्चा दाखिल किया. जहाँ दो महिला उम्मीदवारों के बीच सीधे मुकाबला में मंजू देवी ने 8 पार्षदों के मतों से नपं अध्यक्ष की कुर्सी से राजकुमारी देवी को बेदखल कर अपना कब्जा जमा लिया. वहीं उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में पक्ष व विपक्ष के सीधे मुकाबले में वार्ड सात के वार्ड पार्षद उमाशंकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह पर 2 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रवीण कुमार ने दोनों पदों पर नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग से मिलें समय से पूर्व ही चुनाव प्रकिया को स्वतंत्रत व निष्पक्ष रूप से शांति माहौल में संपन्न कराने में अनुमंडल प्रशासन कामयाबी हासिल की. मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक अपर जिला दण्डाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार मुख्य रूप से देख रेख के लिए उपस्थित रहें. विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, बीडीयओ नंदकिशोर साह, इंस्पेक्टर सह थानेदार निरंजन कुमार चौरसिया, एएसआई अरूण कुमार सिंह, जितेन्द्र राम व विश्वनाथ प्रसाद भारती सहित काफी संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त थी.

क्या कहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने

नपं के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि नगर पंचायत के अधुरे कार्यों को करने के लिए ही हमने जीत दर्ज की है. उन्होंने सर्वप्रथम नपं में पहले से चल रहें शहर के सफाई कार्यो में लचर व्यवस्था को दुरुस्त करना अपनी पहली प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष के साथ मिलकर विकास करना सर्वोपरि है. वहीं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने नपं के विकास के लिए पक्ष व विपक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर में चौमुखी विकास करने का दावा किया. उन्होंने शहर में विकास के लिए कोई समझौता नहीं करते हुए अधुरे कार्यों को धरातल पर लाने में विश्वास रखने की बात कही.

You might also like

Comments are closed.