Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम आपसी सौहार्द के साथ मना 

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में शुक्रवार को इस्लाम हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदायों द्वारा मनाया जाना वाला मुहर्रम पर्व शांति, सौहार्द व भाईचारे के बीच शुक्रवार को मनाया गया. इस मौके पर महाराजगंज मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया व अलम का प्रदर्शन किया गया. वहीं जंगी दस्तों द्वारा लाठी, भाला, फरसा आदि का करतब भी दिखाया गया.

बता दें कि शहर के कई स्थानों के इमामबाड़ों से लोगों ने ताजिया के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर आरबीजीआर कॉलेज स्थित करबला मे पहुंचा. वहां मेले का भी आयोजन किया गया था. करबला में युवकों द्वारा अपने-अपने करतब दिखाये. मेले में उपस्थित लोगों ने खेल-तमाशे के जौहर व करतब का आनन्द उठाया. इस दौरान ढोल, ताशे की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. इस दौरान शहर के पुरानी बाजार, पसनौली सागर, पसनौली गगन, मोहन बाजार, काजी बाजार, बंगरा, तेवथा, धनछुहा, रुकुन्दिपुर, गौर, सिकटिया, टेघड़ा, आकिल टोला, बेलदारी टोला सहित कई गावों से ताजिया जुलुस निकाला गया.

वहीं शहर के पुरानी बाजार, मोहन बाजार, काजी बाजार, पसनौली, रुकुन्दिपुर, बंगरा आदि गांवों से रंग-बिरंगे आकर्षक ताजिये निकाले गए. जबकि ग्रामीण इलाकों के छोटका टेघडा, आकिल टोला, साहपुर,रामापाली, भाउछपरा, कसदेवरा बंगरा, पोखर आदि गांव के ताजीया जुलूस मे युवाओं ने पारंपरिक लाठी, भाला, बनैठी आदि का करतब दिखाया. वे ताजिया जुलूस के साथ विभिन्न रुटों से होते हुए शहर के करबला स्थित आरबीजीआर काँलेज के मैदान सहित विभिन्न करबला में तरह तरह के ताजियों के साथ हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ लोग या हुसैन-या हुसैन के नारों के साथ मेला स्थल पर पहुंचे.

इधर, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ मंजीत कुमार, एएसपी सजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अकिल अहमद, बीडीओ नंदकिशोर साह, थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ शान्ति समिति के सदस्य ई रफिक अहमद, खालिद हुसैन, शामशाद खान, पूर्व वार्ड पार्षद मो मुस्लिम, हरिशंकर आषीश, शक्ति शरण प्रसाद, राजेश अनल, रौशन अली, गौहर अली आदि सहित बुद्धिजीवि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.