सीवान : महाराजगंज में 32 दिनों से धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल कर रहें अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के आश्वासन पर खत्म किया आंदोलन
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर महाराजगंज अधिवक्ता संघ के द्वारा 32 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बुधवार को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश सीवान मोहित कुमार शाह के अश्वासन के साथ समाप्त हो गयी.
इस संबंध में महाराजगंज के अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षी न्यायाधीश मोहित कुमार शाह से एक शिष्टमंडल मुलाकात की. उन्होनें बताया कि हाईकोर्ट ने आपकी मागों को मान लिया हैं. महाराजगंज में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्थापना संबंध में सभी विभागो से पत्राचार कर दिया गया हैं.
पूर्व में चयनीत अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के लिए चन्द्रशेखर पुस्तकालय सह पूर्व अनुमंडल कार्यालय के रंग रोगन और अन्य सभी जरुरी कार्य यथाशीघ्र करा कर वहां अनुमंलीय व्यवहार न्यायालय का शुभारम्भ किये जाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होनें अधिवक्ता संघ से अविलंब अपना आंदोलन वापस लेने और न्यायिक कार्य पर लौटने की अपील की, जिसके आलोक में अधिवक्ताओं ने अपना अनसन और हड़ताल समाप्त कर दिया.
Comments are closed.