Abhi Bharat

सीवान : लोस सीट जदयू के पाले में, अजय सिंह होगें प्रत्याशी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर है, जहां के निवर्तमान भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव का टिकट कट गया है. भाजपा-जदयू की साझेदारी में यह सीट जदयू के पाले में चल गई है. जहां जदयू ने युवा नेता अजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. हालांकि अभी इस पर मुहर लगना बाकी है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अजय सिंह पटना में जदयू के पार्टी कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास को एक किये हुए हैं. कभी भी पार्टी द्वारा उनके नाम की औपचारिक घोषणा हो सकती है. अजय सिंह को टिकट मिलने से जहां जदयू और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं सांसद खेमे में मायूसी छाई है.

उधर, दिल्ली में सांसद ओमप्रकाश यादव भी डेरा जमाए हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि शाम 4 बजे होने वाली भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक से ओमप्रकाश यादव को काफी आस है. वहीं जिले के महाराजगंज संसदीय सीट से निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.