सीवान : लोक जनशक्ति पार्टी ने मनाया किसान दिवस
मोनू गुप्ता
सीवान में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा किसान दिवस मनाया गया. स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित इस किसान दिवस में किसानों के हित को देखते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य पदार्थ मंत्री को किसानों को उनके द्वारा उपजाए हुए खाद्य पदार्थ का न्यूनतम समर्थन मूल्य करने के लिए लोजपा के कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार तथा राष्ट्रीय नेता रामविलास पासवान को बधाई दिया.
इस अवसर पर लोजपा प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम ने कहा कि किसानों के हक में यह बड़ा फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले किसान को फायदा पहुंचाना सरकार को बड़ी उपलब्धि है. उम्मीद किया जाता है कि केंद्र सरकार खाद्य सब्सिडी तथा किसानों को कर्ज को भी माफ करने का काम करेगी. उन्होने कहा कि राज्य सरकार का भी यह दायित्व बनता है कि वह खाद्य समर्थन मूल्य पर किसान के बीच में सही तालमेल बनाते हुए काम करें. छोटे और मझोले किसानों को भी मुख्यधारा में लाने के लिए काम करें. किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाये. किसानों का हल की व्यवस्था और नलकूप तथा नहरों की सफाई कराई जाए. जिला में ट्यूबवेल पंप को चालू कराया जाए. इस सारे बिंदु पर लोजपा बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग करती है कि कार्रवाई करें.
बैठक की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने की .वहीं बैठक में व्यवसाई प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, जिला महासचिव मनोज सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन, जिला महासचिव योगेंद्र सिंह, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह, छात्र युवा लोजपा जिलाध्यक्ष एबीएस पटेल, राजू कुमार, मनोज सिंह, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे.
Comments are closed.