Abhi Bharat

बेतिया : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी ने जेल से छूटकर दोस्तों के साथ फिर किया युवती को अगवा

अंजलि वर्मा

अपहरण के तीनों आरोपी

बिहार में बेटिया सुरक्षित नहीं है. बिहार की बेटियो को इन दिनो मनचलो व वहशी दरिंदो की नजर लग गयी है. आलम यह है कि आए दिन लड़कियो के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है जो सरकार व प्रशासन की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. ताजा मामला बेतिया से है जहां एक हीं लड़की का दो बार अपहरण कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बता दें कि  बेतिया से इंटरमीडियट पास करने के बाद दिप्ती राज (काल्पनिक नाम) पटना पढ़ाई करने गयी. पटना जाने के दौरान हीं ट्रेन में उसकी पहचान रामाशंकर सिंह नाम के युवक से हुई जिसके बाद दोनो में दोस्ती हो गयी. जिसका फायदा उठाकर पटना के अरबिंद महिला कालेज के स्नातक प्रथम खंड की छात्रा दिप्ती राज (काल्पनिक नाम) को रामाशंकर सिंह ने अपने पट्टीदारी के चाचा सोनू सिंह व अपने भाई उमाशंकर सिंह के साथ मिलकर 13 अगस्त 2017 को  अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद आरोपियो ने चार महिने तक लड़की को नशे की सुई देकर उसका शोषण किया. जिसकी प्राथमिकी लड़की के भाई ने 14 अगस्त को अज्ञात पर सुलतानगंज थाने में दर्ज करायी. चार माह बाद 4 दिसम्बर को लड़की को आलमगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने पांच दिसम्बर को लड़की का पटना सीटी व्यवहार न्यायालय में बयान दर्ज करवाया. जिसमें लड़की ने सभी आरोपियो पर अपहरण व बंधक बना कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया.

वहीं दिप्ती के साथ जब यह वाक्या हुआ तो परिवार वाले 9 दिसम्बर को उसे लेकर बेतिया के भंगहा थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंच गए. लेकिन लड़की की मुसिबत यहीं पर खत्म नहीं हुई. लड़की की बरामदगी के समय पुलिस ने मुख्य आरोपी रामाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया था जिसे बेउर जेल भेज दिया गया था. जिसके एक माह बाद से हीं वह लड़की को दुबारा उठा लेने की धमकी दे रहा था. जिसकी शिकायत परिजनो ने सुलतानगंज थाने में भी की थी. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभरीता से नहीं लिया.

इधर, आरोपी फिर से पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे थे. जिसके बाद पांच की संख्या में हथियार से लैश आरोपियो ने पांच जुलाई को फिर से दीप्ती का अपहरण कर लिया. मंगलवार की देर रात फिर से आरोपी की मोबाईल से पीड़ित परिवार को फोन किया गया है जिसमें लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी. किसी अनहोनी की घटना व पुरे परिवार को मार देने की धमकी से पुरा परिवार दहशत में है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. वहीं बेतिया पुलिस की माने तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम को भी लगाया गया है. गौरतलब है कि सभी आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के मोतिपुर थाना क्षेत्र के भरती बुअरिया गांव के रहने वाले हैं. लेकिन अभी तक पुलिस की पहुंच से कोसो दुर है और लड़की उनके कब्जे में है. हालाकि बेतिया एसपी जयंतकांत शीघ्र से अपहरणकर्त्ताओं की गिरफ्तारी की बात कहते हैं.

You might also like

Comments are closed.