सीवान : लायंस क्लब ने लगाया नि:शुल्क मधुमेह जांच-सह-जागरूकता शिविर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को लायंस क्लब सीवान की ओर से गांधी मैदान के समीप गांधी मैदान पोखरे पर बारिश के बावजूद नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
बता दें कि लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हामिद की देख रेख में आयोजित शिविर में लायन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह तथा लायन डॉ संजय कुमार सिंह ने सौ से अधिक लोगो की मधुमेह की जांच की और मधुमेह नियंत्रण तथा
बचाव के लिए जरूरी डाइट तथा अन्य बातो की जानकारी दी. दोनो चिकित्सको ने लोगों को स्वस्थ रहने के कई गुढ उपाय सुझाए. लोगो को जागरूक करने में डॉ ब्रजेश एवं डॉ संजय सिंह के साथ लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश
कुमार गुप्ता, लायन ईं सगीर आलम, लायन अनुग्रह भारद्वाज तथा लायंस क्लब के अन्य सदस्य शामिल हुए.
सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस दौरान अपनी
जांच कराया तथा कहा कि लायंस क्लब बधाई का पात्र है. इस तरह के शिविर से सैकड़ो लोगो को फायदा मिल रहा है. इस जांच सह जागरूकत शिविर के बारे में सचिव अरविन्द पाठक ने बताया कि मधुमेह विश्व स्तर पर तेजी से फैलने वाली बीमारी है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन महामारी के रूप में चिन्हित कर चुका है. ऐसे में लायंस क्लब इंटरनेशनल पूरे विश्व में मधुमेह के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. ये जांच सह जागरूकता शिविर इसी कडी में आयोजित किया गया है. आगे भी निशुल्क मधुमेह जांच सह जागरूकता शिविर आयोजित होगा.
Comments are closed.