Abhi Bharat

सीवान : अब स्कूलों में हर शनिवार को बच्चों को पढ़ाया जाएगा आपदा प्रबंधन का पाठ

चमन श्रीवास्तव

सीवान में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार ( सेफ सटरडे) लागू कर हर शनिवार को बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए बिहार राज्य शिक्षा परियोजना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सौजन्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आपदा से निपटने को लेकर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण की कवायद सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सीवान सदर के सभागार में शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन सदर के बीईओ मो मोहिउद्दीन, वरीय बीआरपी, संजय पर्वत व सलेमपुर सीआरसीसी राधेश्याम यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस दौरान संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय श्यामपुर- भंटापोखर, मध्य विद्यालय पचलखी व मध्य विद्यालय धनौती के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के चिन्हित एक-एक फोकल शिक्षक एवं प्रत्येक संकुल के नामित दो महिला शिक्षिका व दो पुरुष शिक्षक को आपदा क्या, जोखिम क्या एवं उसे कम कैसे किया जाय की विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं प्रशिक्षणार्थियों को
विशेष रूप से आपदाओं में बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, अगलगी, लू, ठनका, बज्रपात, सुखाड़, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुघर्टना, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, पेयजल, स्वच्छता, बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच व बैड टच, सर्पदंश जैसी समस्याओं की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. इस क्रम में प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी एवं अनुभवों से विद्यालय के बच्चों को अवगत कराने एवं किसी भी प्रकार की आपदा के समय सतर्क रहने का आग्रह किया गया.

मौके पर मास्टर ट्रेनरों में प्रेमनाथ राय, सीमा कुमारी, राकेश कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे. वहीं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रेम किशोर पांडेय, मिथिलेश कुमार प्रसाद, अवधेश कुमार, पूनम कुमारी, प्रदीप मिश्रा, अरविंद शंकर, रश्मि प्रभा प्रियदर्शनी व राजन कुमार को प्रखंडवार प्रशिक्षण में सहयोग व अनुश्रवण करने के लिए चयन किया गया हैं. यह प्रशिक्षण जिले के विभिन्न प्रखंडों में 30 जून तक संचालित किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.