सीवान : जिले में 26 व 27 दिसम्बर को होगा जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को जदयू जिला कार्यालय पर पार्टी की एक बैठक आयोजित हुयी. जिसमे जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने आगामी 26 और 27 दिसंबर को होने वाले प्रखंड सम्मेलनों की तैयारी और उसके उद्देश्यों पर चर्चा की.
बैठक के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल ने बताया कि जिले के 10 प्रखंडो में 26 दिसंबर को और 27 दिसंबर को नौ प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सरकार के कार्यों को विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा. साथ ही साथ पार्टी के नीति और सिद्धांतों को भी बताने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. साथ ही सभी कार्यक्रम के लिए मुख्य वक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है जिसमें माननीय विधायक एवं राज्य परिषद सदस्य को मुख्य वक्ता बनाया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य दहेज बंदी, शराबबंदी, बाल विवाह रोकथाम व सात निश्चय जैसे जन उपयोगी कार्यो को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की जायेगी.
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, जिला प्रवक्ता नितीश चंद्र तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, महादलित जिलाध्यक्ष नंदलाल राम, जिला महासचिव लाल बाबू प्रसाद, पार्टी नेतागण जय नाथ ठाकुर, अभिषेक कुमार उर्फ बंटी, प्रदीप मांझी व सुनील पटेल उपस्थित रहें.
Comments are closed.