Abhi Bharat

सीवान : जदयू नेता अजय सिंह पर लगा पत्रकार पिता-पुत्र के कैमरा छिनने का आरोप, सोशल मीडिया में video वायरल

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/LZ2hS4EpRpE

सीवान से बड़ी खबर है. जहां एक पत्रकार पिता-पुत्र पर हमला हुआ है और उनके कैमरा भी छीन लिए गए हैं. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की है और यह आरोप किसी आम इंसान पर नहीं बल्कि सीवान की वर्तमान सांसद कविता सिंह के पति और दरौंदा विधान सभा उपचुनाव के जदयू उम्मीदवार बाहुबली अजय सिंह पर लगा है.

बता दें कि इस आरोप का वीडियो और एफआईआर की कॉपी का फोटो सीवान में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सीवान से संचालित एक यूट्यूब चैनल के मालिक पत्रकार पिता-पुत्र को भीड़ से घिरे हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में कुछ ग्रामीणों का स्टेटमेंट भी है. वहीं वीडियो के साथ साथ पीड़ित पत्रकार पुत्र द्वारा पुलिस को लिखे गए फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट (एफआईआर) की एक प्रति भी है. जिसमें लिखा गया है कि दोनों पिता-पुत्र को अजय सिंह ने सेमरी गांव में समाचार कवरेज करने के लिए बुलाया था, लेकिन वहां जाने पर अजय सिंह ने उनका कैमरा छीन लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गोली मारने की धमकी भी दी. पीड़ित पत्रकार की मानें तो अजय सिंह की इस धमकी से पिता-पुत्र के साथ उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है.

वहीं वीडियो में दिख रहे ग्रामीणों की बात के अनुसार, गांव में एक निर्दलीय प्रत्याशी की चुनावी सभा चल रही थी. उसी दौरान अजय सिंह जी वहां जनसंपर्क पर पहुंचे और लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. जिसका एक लड़के ने विरोध किया. इस पर अजय सिंह ने रिवाल्वर निकालकर उस पर तान दिया और उसकी हत्या करनी चाही. इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद पत्रकार पिता-पुत्र ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिससे नाराज होकर अजय सिंह ने उनके कैमरे को छीन लिया और वहां से चले गए. वहीं इस संबंध में www.abhibharat.com ने अजय सिंह के मोबाइल पर फोन कर उनसे उनका पक्ष जानना चाहा तो फोन उनके किसी आदमी ने रिसीव किया और बताया कि भैया अभी बिजी हैं बात नहीं कर सकतें. वहीं हमने सीवान जदयू के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो व्हाट्सएप ग्रुप को संचालित करने वाले जदयू नेता निकेश चंद तिवारी ने केवल इतना बताया कि सेमरी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.

बहरहाल, इस घटना के बाद से सीवान के मीडिया जगत में हलचल मच गई है. जितनी मुंह उतनी बातें. ऐसे में अब पुलिसिया जांच-पड़ताल के बाद ही देखने वाली बात होगी की इसमें क्या सच्चाई है. www.abhibharat.com वायरल वीडियो और एफआईआर की प्रति की सत्यता का कोई दावा नहीं करता है.

You might also like

Comments are closed.