सीवान : पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जदयू ने पत्रकारों को किया सम्मानित

मोनू गुप्ता
सीवान में बुधवार को भारतीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा एक सादे समारोह में जिले के वरीय और कार्यशील पत्रकारों को सम्मानित किया गया. सीवान परिषदन में आयोजित इस सम्मान समारोह में जदयू नेता और दरौंदा विधायक कविता सिंह के पति अजय सिंह व सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीवान जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने पत्रकारों को अंगवस्त्र व कलम देकर सम्मानित किया.
बता दें कि सबसे पहले सीवान राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अरविंद पाठक को सम्मानित किया गया. उसके बाद जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले और लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल www.abhibharat.com के संपादक अभिषेक श्रीवास्तव को अजय सिंह व मंसूर आलम ने सम्मानित किया. वहीं प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ बाल्मीकि मणि तिवारी व छायाकार अरविंद कुमार सिंह, हिंदुस्तान अखबार के संवाददाता आशुतोष कुमार अभय और रितेश कुमार, दैनिक जागरण के संवाददाता उमेश सिंह पटेल, जनादेश अखबार के ब्यूरो चीफ पंकज कुमार, न्यूज़ 18 बिहार झारखंड के जिला संवाददाता मृत्युंजय कुमार सिंह, कशिश न्यूज़ के सीवान सदर ब्यूरो निरंजन कुमार, न्यूज़ वर्ल्ड के जिला संवाददाता अमित कुमार गुप्ता, साधना न्यूज़ और न्यूज़ इंडिया के संवाददाता विजय राज और न्यूज़ पोर्टल लोकतंत्रा न्यूज़ के सचिन पर्वत व पुरवईया टाइम्स के कुमार विपेंद्र को भी अंगवस्त्र व कलम देकर सम्मानित किया गया.
वहीं इस मौके पर अजय सिंह व मंसूर आलम ने कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते हैं जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं. अजय संघ ने कहा कि आज वर्त्तमान समय मे पत्रकारिता ने ही लोकतंत्र को संभाले हुए है. ऐसे में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिले के प्रबुद्ध और वरीय पत्रकारों को सम्मानित कर वे खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
वहीं मंसूर आलम ने कहा कि आज जहां हर तबका भ्रष्टाचार में डूब हुआ है वहीं सीवान जिले के पत्रकार अपनी जान की बाजी लगाकर सच्चाई और सत्यता का दामन थामे खड़े रहते हैं. ऐसे निर्भीक और निडर पत्रकारों को उनका सलाम है. उन्होंने सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की. मौके पर जदयू नेता लाल बाबू प्रसाद व जदयू बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुणाल आनन्द, सद्दाम आलम सहित जदयू के कई वरीय नेतागण मौजूद रहे.
Comments are closed.