Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा विस उप चुनाव को लेकर जदयू-भाजपा में फूट के आसार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मीटिंग के बाद ओमप्रकाश यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह का समर्थन करने की कही बात

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/EZ7FYrs0pWw

भगवान अनाज नहीं खाते बल्कि उनका भोजन अहंकार होता है, वे अहंकार का भोजन करते हैं और दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के जदयू प्रत्याशी अजय सिंह अहंकारी हैं. ये कहना है सीवान के पूर्व भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव का. पूर्व सांसद ने कहा कि अजय सिंह कहते हैं कि वे किसी से वोट मांगने नहीं जाते हैं और सर्टिफिकेट लेने नहीं जाते हैं जबकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है.

बता दें कि बुधवार को दरौंदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सीवान पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उनके प्रेस वार्ता का भी कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन वह बैठक के बाद मुजफ्फरपुर के लिए चल निकले. हालांकि मौके पर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने एनडीए में एकजुटता की बातें कहीं.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष के जाने के बाद प्रेस-मीडिया की ओर मुखातिब हुए पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके हर एक कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के साथ हैं और उन्हें चुनाव जिताने के लिए मदद एवं कार्य कर रहे हैं. ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वह किसी भी सूरत में जदयू उम्मीदवार प्रत्याशी अजय सिंह का समर्थन नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जदयू ने अजय सिंह को टिकट देने से पहले भाजपा से ना तो कोई राय ली थी और ना ही कोई बात पूछी थी. वहीं सूबे में जदयू भाजपा के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू और एनडीए पहले अपने विधान परिषद शिव प्रसन्न यादव पर कार्रवाई करें जो खुल्लम खुल्ला चुनाव मैदान में उतरे अपने पुत्र शैलेंद्र यादव के लिए कार्य कर रहे हैं और उनके लिए वोट भी मांग रहे हैं.

ओम प्रकाश यादव ने कहा कि एनडीए सिर्फ हम ही लोगों के लिए है क्या, जबकि अजय सिंह और जदयू ने तीन तलाक का विरोध किया, धारा 370 और 35ए हटाये जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि सेकेंड शहाबुद्दीन नहीं बनने देगें. अजय सिंह एक अपराधी हैं, कल तक वे पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के पीछे-पीछे रायफल लेकर चलते थे, जेल गेट पर जाकर मत्था टेकते थे आज शेखी बधार रहे हैं. उन्होंने उन्हें साइकिल और बकरी चोर भी बताया.

You might also like

Comments are closed.