Abhi Bharat

सीवान : जाप प्रमुख पप्पू यादव ने राजद पर 40 करोड़ में राज्य सभा की टिकट बेचने का लगाया आरोप

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को आये जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने एकबार फिर राजद सहित पूरी राजनीति पर जमकर हमला बोला. जहाँ उन्होंने देश को बर्बाद करने के पीछे राजनीतिज्ञों को जिम्मेवार बताया वहीं राज्यसभा के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर 40 करोड़ में टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया.

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब को राजद ने राज्यसभा इसीलिए नहीं भेजा कि  उन्होंने टिकट के लिए पैसा नहीं दिया. पप्पू यादव ने कहा कि संसद में राज्य सभा के वही सदस्य होते हैं जो अरबपति खरबपति हैं. सारा खेल रुपये देकर टिकट खरीदने का है. वहीं उन्होंने कहा कि इस देश को बर्बाद करने के लिए कोसी दूसरे देश की जरूरत नहीं है बल्कि यहां के पॉलिटिशियन हीं काफी हैं देश को टुकड़ो में बांटने के लिए.

गौरतलब है कि पप्पू यादव सीवान आने पर सबसे पहले पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के ससुराल गए जहां उन्होंने पूर्व सांसद के श्वसुर के निधन पर दुःख प्रकट किया और हेना शहाब से मुलाकात भी की. उन्होनें कहा कि यह मेरा परिवार है. इसलिए दुःख की इस घड़ी में यहां मैं आया हूँ. इस दौरान पप्पू यादव ने इराक़ के मोसुल में मारे गए जिले के पांच लोगों के परिजनों से मुलाकात करने व उनके प्रिजनोबको 50-50 हजार रुपया सहायतार्थ देने की बातें कही. पप्पू यादव ने पार्टी कार्यकर्त्ता अनुराग मृदुल के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत की.

You might also like

Comments are closed.