Abhi Bharat

सीवान : बीबीसी लंदन के पत्रकार के घर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में पिछले दिनों से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमे से पांच भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. मंगलवार को सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया.

बता दें कि दो दिन पहले शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मालवीय नगर मोहल्ले से चोरी के दौरान मुहल्लेवासियों द्वारा पकड़े गए एक चोर की निशानदेही पर उसके पांच साथियों को भोजपुर जिले के बिहिया से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पांच चोर अंतर राज्य गिरोह के सदस्य हैं. इन सभी चोरों ने पटना, दानापुर, सासाराम और आरा में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों मालवीय नगर स्थित बीबीसी लंदन के पत्रकार पंकज प्रियदर्शी के घर में हुई चोरी में भी इनकी अहम भूमिका रही है. इन पांच चोरों की पहचान रवि कुमार गुप्ता, नन्हे कुमार, मंटू कुमार गुप्ता, मोहन वर्मा, रोशन कुमार, यह सभी चोर एक ही मोहल्ला और एक ही जिला के निवासी हैं. पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी करने से पहले हुए घरों की रेकी करते थे. इसके लिए वे प्लान बना कर फिर वापस अपने घर चले जाते थे और घटना को अंजाम देने के लिए आते थे और घटना को अंजाम देकर वापस फिर अपने गांव लौट जाते थे.

गिरफ्तार चोरो के पास से सोने की दो चैन, आठ सोने की अंगूठी, सोने का एक टीका, सोने का दो झाला, नौ सोने का किल, चांदी की पांच जोड़ी पायल, चांदी की तीन जोड़ी बिछुआ, चांदी का एक जोड़ी टॉप्स, पीतल का तीन नगेशर, पीतल का एक चेन और चार हजार नगद रूपये पुलिस ने बरामद किया है.

वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि डॉक्टर शंकर सिंह के पकड़ी मोड़ स्थित क्लिनिक के पास से चोरु हुयी एक बाइक के साथ मुकुल सिंह और रवि कुमार सिंह नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों चोर नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं. इसके अलावें एसपी ने यह भी जानकारी दी कि गत 19 फ़रवरी को बंधन बैंक के एटीएम को काटकर रुपये निकालने के मामले में नगर थाना क्षेत्र के दरबार रोड निवासी अनिसुल हक़ और चित्रगुप्त नगर नगर निवासी सीतेश शर्मा नामक दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो पीस मोबाइल बरामद हुयी है.

You might also like

Comments are closed.