Abhi Bharat

सीवान : रहस्यमयी परिस्थितियों में इंटर का छात्र लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रहस्यमयी परिस्थितियों में इंटरमीडिएट के एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग गांव की है. वहीं लापता छात्र के परिजनों ने उसके अपहरण किये जाने की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां बुजुर्ग निवासी अवध किशोर गुप्ता का 19 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार गुप्ता का अपहरण गुरुवार को छपियां नहर के पास बने भारत गैस एजेंसी के सामने से शाम साढ़े पांच बजे अपहरण कर लिया गया. बबलू इंटर फाईनल ईयर का छात्र है. मौके पर एक साईकिल, टोपी, जुता और एक बिजली का बल्ब पुलिस बरामद की है. परिजनों का कहना है कि शाम करीब पांच बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. उसके बाद बबलु बार बार घड़ी देखने लगा. कुछ देर के बाद वह अपना मोबाईल घर पर छोड़ कर टेढ़ीघाट बाजार ये कह कर गया कि मैं जुता सिलवाने और बिजली का बल्ब लेने जा रहा हुं. जब काफी देर बाद भी बबलू वापस नहीं लौटा तो घर वालो ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात भर परिजनों द्वारा खोज बीन किया गया. कहीं पता नहीं चला. सुबह होने पर ग्रामीण जब शौच के लिए नहर की तरफ गये तो देखा कि साईकिल, टोपी, जुता व बिजली का बल्ब नहर के गड्ढ़े में गीरा पड़ा. धीरे धीरे कानों कान ये बात चारो तरफ फैल गयी. जब बबलू के परिजन वहां आये तो बिखरे सामानों देख कर रोने लगे और बबलु का अपहरण होने की बात कहा. उसके बाद स्थानीय मुखिया पति सत्यप्रकाश प्रसाद ने स्थानीय थाने को इय घटना की जानकारी दिया.

वहीं सूचना पाते ही एएसआई रामविचार राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति से अवगत होते हुए जांच में जुट गये. बबलू दो भाई में छोटा है. बड़ा भाई चंदन गुप्ता घर पर रहता है. उसके पिता अवध किशोर गुप्ता किसान है. इस घटना से बबलू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बीच यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह कहीं प्रेम प्रसंग में घर से फरार न हुआ हो.

You might also like

Comments are closed.