Abhi Bharat

सीवान : दिल्ली जाने वाली बस का राजद नेत्री हेना शहाब व अवध बिहारी चौधरी ने किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें दिल्ली जाने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र और टिकट काउंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रविवार को सीवान से दिल्ली तक की सफ़र तय करने वाली एक डीलक्स डेली बस सर्विस की शुरुआत हुयी. जिसका उद्घाटन राजद नेत्री हेना शहाब और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने किया.

बता दें कि सीवान टूर एंड ट्रेवल्स सर्विस द्वारा साहिल नामक इस डीलक्स बस में सिटिंग और स्लीपर दोनों सीटे मौजूद हैं. बस मालिक फखरुद्दीन अहमद ने बताया कि फुल्ली एयर कंडीसंड इस बस में यात्रियों को चादर और पानी के साथ साथ वाई फाई हाई इन्टरनेट सेवा फ्री में मुहैया करायी जायेगी. लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाने वाली इस बस को रास्ते में सभी प्रमुख जगहों के होटलों और ढ़ाबो पर रोका जाएगा ताकि यात्रियों को खाना और शौचालय आदि की सुविधा मिल सके. बस में जहाँ सीवान से दिल्ली तक के लिए पार्टी यात्री सिटिंग चार्ज एक हजार रूपया रखा गया है. वहीं स्लीपर की सुविधा लेने के लिए एक यात्री को 16 सौ रुपये खर्च करने होगें.

बस सेवा का उद्घाटन कर यात्रियों की पहली खेप को रवाना करने के बाद राजद नेत्री हेना शहाब ने कहा कि सीवान जिले के लिए ऐसी बस सेवा गौरव की बात है. वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि सीवान से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन से टिकट लेने में बड़ी समस्या होती है. हमेशा सीट खाली नहीं होने की बात सामने आती है. लोगों को तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में दिल्ली जाने वाले लोग इस बस से काफी लाभान्वित होगें.

You might also like

Comments are closed.