Abhi Bharat

सीवान : डीएम सुश्री रंजीता ने फिर लिया एक्शन, कैदी के गर्दन कटने के मामले में मंडल कारा उपाधीक्षक पर शो-कॉज, जेल के अंदर छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर है. जहां www.abhibharat.com में खबर छपने के बाद डीएम सुश्री रंजीता ने सीवान मंडल कारा के उपाधीक्षक पर शो-कॉज किया है और जेल के अंदर छापेमारी भी कराई है.

बता दें कि रविवार की सुबह सीवान मंडल कारा में बंद मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का गांव गोसाई टोला निवासी मो असगर के पुत्र और विचारधीन कैदी मो सद्दाम की रहस्यमय परिस्थिति में गर्दन कट गयी. जिसके बाद उसे जेल से सीवान सदर अस्पताल लाया गया और वहां से उसकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया. आपके लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल www.abhibharat.com ने इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया. खबर में जहां जेल प्रशासन के हवाले से मिल रही सूचना के मुताबिक कैदी सद्दाम द्वारा आत्म हत्या का प्रयास किये जाने की बात लिखी गयी वहीं अपने विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, जेल में ही किसी अन्य कैदी के द्वारा सद्दाम पर हमला किये जाने को भी बताया गया. साथ ही हमने अपनी खबर में ये भी लिखा कि दोनों परिस्थितियों में जेल के अंदर गर्दन काटने के लिये चाकू जैसी धारदार हथियार कहाँ से आया, ये आश्चर्यजनक बात है.

हमारी खबर का सही असर हुआ. खबर के मुताबिक सीवान की नई तेज तर्रार जिलाधिकारी सुश्री रंजीता ने इस बाबत जेल उपाधीक्षक से जानकारी मंगाई तो जेल उपाधीक्षक राकेश कुमार ने आत्महत्या के प्रयास वाली बात ही बताई जबकि सदर अस्पताल में घायल कैदी सद्दाम द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी को दिए गए बयान में सद्दाम पर शौच जाने के दौरान जेल में बंद एक कैदी भरत सिंह द्वारा चाकू से हमला किये जाने की बात सामने आई. जिसके बाद डीएम ने जेल उपाधीक्षक राकेश कुमार पर तथ्य परक बात छिपाकर गलत और झूंठी जानकारी देने और जेल के अंदर आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामानों के प्रवेश को रोक पाने में विफल होने के आरोप में शो-कॉज किया है.

साथ ही डीएम के निर्देश पर प्रभारी उपाधीक्षक आमोद कुमार सिंह द्वारा रविवार की रात में जेल के अंदर छापेमारी की गई. इस दौरान कैदियों के वार्ड से मोबाइल डायरी, गांजे की चिलम, खैनी की पुड़िया व डिबिया और नेल कटर, रेजर व परफ्यूम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. वहीं डीएम के इस एक्शन से जहां पूरे प्रशासनिक जगत में हड़कंप मच हुआ है वहीं जिलेवासियों के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है कि काफी दिनों बाद जिले को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई करने वाला कोई अधिकारी मिला है.

You might also like

Comments are closed.