Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पुरी, मुख्य सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलतें ही विधायक ने किया पथ निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त

शाहिल कुमार

https://youtu.be/tXxLoAVxrko

सीवान के महाराजगंज शहर के मुख्य सड़क की जर्जर स्थिती को लेकर क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित माँग पुरी हो गयी है. पथ निर्माण विभाग के तरफ से 8 करोड़ 31 की लागत से बनने वाले मुख्य सड़क प्रखंड कार्यालय के गंडकी नहर से राजेन्द्र चौक तक 1.40 किलोमीटर सड़क व दोनों तरफ नाला निर्माण की स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

गुरूवार को स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह ने प्रेस वार्ता के दौरान इस कार्य के लिए पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव को महाराजगंज की जनता के तरफ से आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि शहर की मुख्य सड़क कई दशक से जर्जर व बदहाली की मार झेल रहा था जिसको लेकर मैंने यहा की जनता की सड़क निर्माण के बहुप्रतीक्षित माँग को विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादन के समक्ष सड़क निर्माण की माँग को रखा था जो आज यहाँ की जाता की माँग को माननीय मंत्री जी ने पुरा किया। मंत्री जी की सराहना करते हुए विधायक ने बताया कि यह सड़क जिला परिषद के अंतर्गत आती थी, परंतु मैने अपने अथक प्रयास से 3 अक्टूबर 2017 को एक पत्र के माध्यम से इस सड़क को पथ निर्माण विभाग के अधीन कराने की मांग करते हुए सड़क की नव निर्माण की मांग विभागीय मंत्री महोदय से किया. जिसके बाद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 6 नवंबर 2017 को पत्र के माध्यम से महाराजगंज शहर के मुख्य सड़क को विभाग के अधीन होने की आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी.

विधायक ने बताया कि विभाग के अधीन होने के बाद भी कार्यों में हो रहें विलंब व आम जनता की हो रहीं कठिनाईयों को देखते हुए मैने पुनः 6 मार्च 2018 को एकबार पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाकात की तथा जनता की हो रहीं कठिनाईयों से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. जिसके आलोक में मंत्री ने 29 मार्च 2018 को एक पत्र के माध्यम से स्थानीय विधायक को महाराजगंज शहर के मुख्य सड़क को पथ निर्माण विभाग के तरफ से निर्माण की स्वीकृति प्रदान तथा सड़क निर्माण के लिए आगे की करवाई व टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी गई.

बताते चलें कि शहर के मुख्य सड़क की बदहाली व जर्जरता को लेकर कई वर्षो से सड़क के निर्माण को लेकर लोगों की बहुप्रतीक्षित माँग थी. आए दिन लोगों को मुख्य सड़को के टुटे व गढ्ढे होने से लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल था. बरसात के मौसमों में सड़क झील में तब्दील हो जाती थी. जिससे गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण में बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा मिलें स्वीकृति के डीपीआर 8 करोड़ 31 लाख 34 हजार 877 रूपया का बनकर तैयार हो गया है. निविदा होते हैं इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

वहीं शहर के मुख्य सड़क व नाला निर्माण की स्वीकृत मिलतें शहर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्य के लिए स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह के अर्थक प्रयास व सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी. बधाई देने वालों में हरिशंकर प्रसाद आशिष, रोहित कुमार, गौरव कुमार, प्रेम प्रकाश गुप्ता, सुमन कुमार सेनानी, अभिषेक कुमार गुप्ता, राजा बाबु, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार त्यागी, संजय कुमार, जनक देव सिंह, राज किशोर सिंह, बद्री पांडे, संजय महतो, अयूब अंसारी, कौशर अली, राजीव दिनकर, राजेश यादव आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.