सीवान : वातानुकूलित क्लासरूम वाले लिटिल फैरी पब्लिक स्कूल का हुआ शुभारम्भ
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें अपने बच्चों को कम कीमत पर अच्छी सुविधा के साथ अच्छी शिक्षा देने का मौका मिलेगा. रविवार को शहर के खुरमाबाद मोहल्ला स्थित लिटिल फैरी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ हुआ.
फैरी एजुकेयर प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई के रूप में स्थापित इस विद्यालय के फाउंडर और डायरेक्टर अजीत कुमार अन्टू ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि जिले में कम दरों पर बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. जिझ तरह एक मकान का सारा दारोमदार उसकी नींव पर होता है उसी तरह बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा उनकी दशा और दिशा का निर्धारण करती है. अजीत कुमार अन्टू ने बताया कि वे शुरू से देखते चले आ रहे थे कि जिले में अच्छी शिक्षा के नाम पर निजी स्कूल संचालकों द्वारा लूट मची हुई बावजूद इसके स्कूल संचालक शिक्षा की गुणवत्ता पर जरा सा भी ध्यान नही देते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी इसी सोच को लेकर वे दो वर्ष पहले स्कूलिंग के क्षेत्र में आये और बघड़ा में सेंट जेवियर्स स्कूल की फ्रेंचाइजी ली. उसकी सफलता के बाद उन्होंने लिटिल फैरी पब्लिक स्कूल नामक अपनी खुद के स्कूल की स्थापना की जो कि रविवार से प्रारम्भ हो गया. उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी कमरे 400 स्क्वायर फिट की परिधि में बने हैं. साथ ही उनमें बैठने के लिए स्टैंडर्ड डेस्क व सीट की व्यवस्था है. स्कूल के सभी कमरे पूरी तरह से वातानुकूलित हैं.
उन्होंने बताया कि विद्यालय में नर्सरी से लेकर स्टैंडर्ड टू तक प्ले व उसके बाद क्लास फाइव तक स्टडी की व्यवस्था है, जिससे बच्चों को पठन पाठन के साथ खेलकूद की अच्छी सुविधा मिलेगी. साथ हीं उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की फीस अन्य स्कूलों से काफी कम है और री-एडमिशन शुल्क आदि किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ बच्चों के अभिभावकों पर नहीं डाला जाएगा. विद्यालय में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सिलीगुड़ी, केरल व बंगाल आदि बाहरी प्रान्तों से लाये गयें हैं जो कि उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने में माहिर हैं.
स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कोलकाता और बनारस से आये कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और जादूगरी के शो का उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रस्तुति की गई जिसे लोगों ने खूब सराहा.
Comments are closed.