सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक ने मंगलवार को सीवान जंक्शन पहुँच स्टेशन का निरीक्षण किया. पूर्वोतर रेलवे के जीएम राजीव अग्रवाल के साथ इस दौरान रेलवे के कई आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कई यात्री सुविधा बढ़ाने की बात कही.
बता दें कि महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में दहशत देखा गया. सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर चार नंबर के लाइनों के बीच वर्षों से पड़े कचड़ों को हटाकर नाले के पानी की निकासी की व्यवसथा की गई थी. वहीँ स्टेशन के बाहर सालों से दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा किये गये रेल की जमीन को खाली कराया गया था. निरीक्षण के दौरान सभी रेल कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नज़र आये.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जायसवाल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजीव रंजन राजू ने संयुक्त रूप से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को सीवान में रेल सुविधा बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन दिया. महाप्रबंधक से यह मांग की गई है कि सीवान से भटनी होते हुए बनारस के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जाए.
विदित हो कि इस संदर्भ में पूर्व में रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने ट्रेन की घोषणा की थी. परंतु किसी कारणवश यह ट्रेन नहीं चल पाई. दूसरी मांग डिब्रुगढ़ से छपरा बलिया होते हुए नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर सीवान गोरखपुर किया जाए. क्योंकि सबसे ज्यादा राजस्व बनारस मंडल में सीवान से प्राप्त होता है. ऐसी स्थिति में सीवान से बाहर जाने लोगो को काफी सुविधा होगी. तीसरी मांग की गई छपरा से प्रस्तावित ट्रेन थावे सिवान थावे होते हुए दिल्ली को जाने वाली है. प्रतिदिन चलाया जाए और साथ ही साथ छपरा से मथुरा जाने वाली ट्रेन को कोटा तक विस्तारित किया जाए तथा उसे प्रतिदिन चलाया जाए. कोटा जाने वाले छात्रों की संख्या लाखों में है।वही जीएम ने यात्रियों की सुविधा बढ़ने के बारे में विचार करने का आश्वासन दिया.
Comments are closed.