Abhi Bharat

सीवान : छठ पर 406 नियमित शिक्षकों को तोहफा, कालबद्ध प्रोन्नति का रास्ता हुआ साफ

चमन श्रीवास्तव

सीवान जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों के लिए छठ 2019 का त्योहार झोली भरकर खुशियां लायी है. जी हां, गुरुवार को देर शाम डीपीओ स्थापना मो असगर अली ने छठ से पहले जिले के 406 नियमित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ देने का फैसला किया है. इस प्रोन्नति के लिए शिक्षक लंबे समय से संघर्षरत थे.

उल्लेखनीय है कि जिले के 147 शिक्षकों ने वित्तीय उन्नयन के लिए हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. शिक्षकों द्वारा अलग-अलग समूह में अलग-अलग याचिका दायर की गई थी। सीडब्ल्यूजेसी संख्या 6014/2018 राकेश कुमार एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में 20 अप्रैल 2018 में उच्च न्यायालय पटना ने संबंधित उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए नियुक्ति तिथि से कालबद्ध प्रोन्नति देने का न्यायादेश जारी किया था.

इस आदेश के आलोक में आखिरकार डीपीओ ने संबंधित नियमित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से 12 वर्षों की सेवा पूर्ण होने पर संगत प्रोन्नति नियमावली के प्रावधानों के अधीन मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रथम वित्तीय उन्नयन वेतनमान (9300-34800) ग्रेड पे-4800, लेवल-1 तथा 24 वर्षों की सेवा पूर्ण होने पर द्वितीय वित्तीय उन्नयन वेतनमान (9300-34800) ग्रेड पे-4800 लेवल-8 में लाभ देने का फैसला किया है.

शिक्षकों को विभाग द्वारा जारी लिस्ट में उनके नाम के सामने अंकित तिथि से लाभ की स्वीकृत्यादेश दिया गया है. विभागीय प्रावधानों के अंतर्गत 259 अन्य प्रशिक्षित शिक्षक भी वित्तीय उन्नयन के लाभ से लाभान्वित होंगे. इसको लेकर शिक्षक नेता माधव सिंह, अम्बिका यादव, विकास दत्ता, सत्येंद्र सिंह, रितेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, बालकुंवर साह, राधामोहन तिवारी, असगर अली, संजय कुमार, मुजफ्फर हुसैन, हरिशंकर चौधरी, शमशाद अली अंसारी, निशिकांत श्रीवास्तव, नरेंद्र मिश्र, मो यूनुस आदि शिक्षकों ने राज्य कार्य समिति के सदस्य राजकिशोर राय, डीईओ चंद्रशेखर राय, स्थापना डीपीओ मो असगर अली व संबंधित कार्यालय के सहायक संजीव पांडेय, अरविंद पांडेय आदि कर्मियों को शिक्षक हित में कार्य करने हेतु बधाई दी हैं. डेढ़ साल के लंबे इंतज़ार के बाद जिले के नियमित शिक्षकों को प्रोन्नति का तोहफा मिला है. आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मिले इस तोहफ़े से शिक्षकों में हर्ष और उल्लास का माहौल है.

You might also like

Comments are closed.