सीवान : जीरादेई और आंदर पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार
संदीप कुमार यति
सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर और आंदर थाना क्षेत्र के बड़हुलिया में पेट्रोल पंप से हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया है.
शुक्रवार को जीरादेई थाना में आयोजित प्रेस वार्त्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि दोनों पेट्रोल पंप से हुए लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें शामिल अपराधी शशि प्रकाश शाही, बसन्त कुमार सिंह, रूपेश राय व रत्नेश कुमार राम को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, पांच गोली, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं एसपी ने बताया कि जीरादेई के और आंदर के बड़हुलिया में पेट्रोल पंप लूटकांड अलावें मुफस्सिल थाना में सीएसपी संचालक से लूटकांड, रघुनाथपुर थाने के पंजवार से मोटरसाइकिल लूटकांड और मैरवा थाने के तितरा से गिट्टी छड़ व्यवसाई लूटकांड के मामले में भी इन लोगों की संलिप्तता रही है. जिसे इन्होंने स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल दूसरे अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.